Punjab: पंजाब में चुनावों मरी तारीखों का ऐलान हो गया है, बीते दिन सीएम भगवंत मान ने पंचायती चुनाव होने के संबंध में मीटिंग का आयोजन किया था जिसके बाद अब 20 अक्तूबर को पंजाब में पंचायती चुनावों को करवाए का ऐलान कर दिया है। जो अब तैयरियाँ शुरू हो गई है। पंजाब में 14 से 20 अक्टूबर के बीच में पंचायतों के चुनाव हो जाएंगे।
इसकी मंजूरी ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग ने एक अधिसूचना जारी करके दे दी है। जल्द ही राज्य चुनाव आयोग चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी करेगा। माना जा रहा है कि यह चुनाव 14 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर को होंगे। अधिसूचना में 20 अक्टूबर तक चुनाव संपन्न करवाने संबंधी कहा गया है।
बता दें कि पंजाब में लंबे समय से पंचायतों क चुनाव लंबित है और कई पंचायतों ने ये चुनाव करवाने को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया हुआ है। हाल ही में इसी तरह के एक केस में हाई कोर्ट में चुनाव में देरी को लेकर कारण भी पूछे जिससे सरकार की काफी फजीहत हुई। इसी कारण एकदम से चुनाव करवाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।