Chandigarh: खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एन.एस.ए.) लगाने और इसे बढ़ा कर हिरासत की अवधि बढ़ाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से रिकार्ड तलब किया है। उक्त आदेश की पुष्टि से संबंधित रिकार्ड केंद्र को सौंपने का आदेश दिया गया है।
मंगलवार को जब इन सभी मामलों पर सुनवाई शुरू हुई तो हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से पूछा कि इन सभी पर नए सिरे से एन.एस.ए. किस आधार पर लगाया गया है। सरकारी वकील ने कहा कि उक्त रिकार्ड आज उनके पास नहीं है, जिस कारण अदालत ने पंजाब सरकार को यह रिकार्ड अगली सुनवाई के दौरान पेश करने के आदेश दिए हैं।