फाजिल्का The Great Wall Punjab Crime News: पारिवारिक विवाद के चलते फाजिल्का के जट्टियां मोहल्ले के निवासी अध्यापक विश्वदीप को बीते दिनों उपमंडल के गांव हीरांवाली में उसके ससुराल घर में कथित तौर पर जिंदा जला दिया गया था। इस संबंध में पुलिस ने थाना खूई खेड़ा में उसकी पत्नी शुकंतला, सास पाली देवी, साले सिकंदर निवासी गांव हीरां वाली और मामा ससुर लाल चंद और सुख राम निवासी कल्लर खेड़ा (अबोहर) के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
इस मामले में नामजद आरोपी फरार थे पर पुलिस ने अध्यापक के साले सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस द्वारा बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि विश्वदीप फाजिल्का के जट्टियां मोहल्ले का रहने वाला है, जिसकी शादी गांव हीरांवाली में हुई है। उसकी पत्नी डेढ़ माह से घरेलू विवाद के कारण रूठ कर मायके घर रह रही है, जिसे लेने के लिए विश्वदीप सिंह गया। इस दौरान उसके ससुराल परिवार द्वारा उसे तेल डाल कर जिंदा आग लगा दी गई थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।