पंजाब The Great Wall Weather Update : पंजाब, हरियाणा, हिमाचल सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार को हुई बारिश ने गर्मी से राहत प्रदान की, जिससे तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है। जबकि कई शहरों में कम बारिश होने से उसम ने परेशानी बढ़ाने का काम किया।
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा पंजाब व हरियाणा में 12 जुलाई को आंधी-तूफान को लेकर यैलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। वहीं बारिश के बाद पठानकोट में 39.5 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड हुआ जबकि गुरदासपुर में 34 व अमृतसर में 37 डिग्री सैल्सियस रहा। उधर, हिमाचल के कई स्थानों पर बारिश के चलते नदियों का जल-स्तर बढ़ा है व दर्जनों स्थानों पर रास्ते बंद होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। शिमला में अधिकतम तापमान 26.6, धर्मशाला में 29.9 सैल्सियस रिकार्ड हुआ है। हिमाचल में 13 जुलाई तक मध्यम से तेज बारिश संबंधी यैलो अलर्ट जारी रहेगा।