Ludhiana: शहर के कई स्पा सैंटरों पर गलत काम होते हैं। पुलिस ने उन पर नजर रखना शुरू कर दिया है। इसके लिए डी.सी.पी. ने आदेश जारी किए हैं। उन्होंने आदेश दिए हैं कि स्पा और मसाज सैंटरों के अंदर और बाहर की तरफ अच्छी गुणवत्ता के सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे होने चाहिए। साथ ही रिसेप्शन पर भी सी.सी.टी.वी. कैमरा लगा होना चाहिए जोकि आने वाले ग्राहक को कवर करता हो।
उसका बैकअप कम से कम 30 दिनों को होना चाहिए। इसके साथ ही सैंटर में आने वाले हर ग्राहक का रिकॉर्ड मैंटेंन रखना जरूरी है। उसका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की कॉपी रखनी जरूरी है। सैंटर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का पुलिस वैरिफिकेशन जरूरी है। इसके साथ ही काम करने वाले विदेशी कर्मचारियों का आधार कार्ड, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज की कॉपियां रखी होनी चाहिए।
मालिकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्पा और मसाज सैंटर में काम करने वाले विदेशी कर्मचारी उचित वीजा पर हैं, जो उन्हें काम करने में सक्षम बनाता है। मालिकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इन स्पा और मसाज सैंटर में कोई गुप्त प्रवेश या निकास द्वार या गुप्त कैबिन नहीं होना चाहिए। सैंटर में किसी तरह का नशा या मादक पेय नहीं परोसा जाना चाहिए। अगर कोई नियमों को अनदेखा करेगा तो पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई कर सकती है।