मोगा Punjab: अगर आप भी ब्रांडेड कपड़े पहनने शौकीन है तो ये खबर आपके लिए हैं क्योंकि बड़ा ही हैरान करने मामला सामने आया है। जिले में पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों के मार्का लगाकर नकली कपड़े बेचने वाले दुकानदार का भंडाफोड़ किया है। धर्मकोट थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दुकानदार को ब्रांडेड कंपनियों के मार्का लगाकर नकली जींस, शर्ट और टी शर्ट बेचता था।
इस संबंधी शिकायत हरमिंदर सिंह निवासी लुधियाना ने दर्ज करवाई है, जो की न्यू शॉपिंग सेंटर का मालिक है और टॉमी, हिल्फिगर, लेविस, जारा, हुगो बॉस आदि कंपनियों आदि कंपनियों की चेकिंग करता है। उसने बताया कि आरोपी दुकानदार ब्रांडेड कंपनियों के मार्का लगाकर जींस, टी शर्ट आदि बेचता था। पुलिस ने धर्मकोट में चंडीगढ़ फैशन नामक दुकान पर नकली मार्का लगाकर बिक्री कर रहा है। पुलिस रेड करके दुकान से 15 जींस, 29 शर्ट, 76 टी-शर्ट नकली मार्का के साथ बरामद की है। दुकान मालिक गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।