पंजाब द ग्रेट वॉलऑफ इंडिया (Big news about Axis Bank): एक्सिस बैंक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है की बैंक हैक हो गया हैं। अगर आपका भी खाता एक्सिस बैंक अकाउंट में है तो सावधान हो जाएं और किसी भी एक्सिस बैक से आए लिंक पर क्लिक ना करें, नहीं तो आपके सारे पैसे उड़ जाएंगे।
We are currently investigating a possible hack of our support handle @AxisBankSupport. We are taking steps to resolve the issue at the earliest. Please ignore the following post and do not click on any unverified links. pic.twitter.com/ClOYXj3nno
— Axis Bank (@AxisBank) June 18, 2024
Axisbank ने ट्वीट का लिखा की, हम वर्तमान में अपने सपोर्ट हैंडल @AxisBankSupport के संभावित हैक की जांच कर रहे हैं। हम इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए कदम उठा रहे हैं। कृपया निम्नलिखित पोस्ट को अनदेखा करें और किसी भी असत्यापित लिंक पर क्लिक न करें।