Breaking News: इंटरनेशनल ड्रग रैकेट के सरगना, नशा तस्करी के किंगपिन राजा कंदोला को कोर्ट ने बरी कर दिया है। पुलिस कोर्ट में संबंधित केस में आरोपों के आधार पर सबूत नहीं पेश कर पाई जिसके चलते कोर्ट ने कंदोला को बरी कर दिया। सूबतों की कमी के चलते कोर्ट ने 7 साल बाद कंदोला को बरी किया है। पुलिस ने कंदोला से 5 करोड़ की हेरोइन बरामद की थी।
वहीं बता दें कि पुलिस ने पेन ड्राइव में नशा तस्कर की रिकॉर्डिंग की जांच नहीं करवाई जिसके चलते कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई और कहा कि अभी तक पेन ड्राइव को लैब में क्यों नहीं भेजा। वहीं कोर्ट ने कहा कि रिकॉर्डिंग को आधार बनाकर तस्कर को सजा नहीं सुनाई जा सकती। बता दें कि राजा कंदोला मूल रूप से नवांशहर का रहने वाला है।