लुधियाना द ग्रेट वॉलऑफ इंडिया Prisoners furious in jail: बड़ी खबर ताजपुर रोड की सेंट्रल जेल से सामे आई हैं। जहां एक कैदी की संगिन्ध मौत हो गई हैं। जिसके चलते जेल में बंद कैदियों/ हवालातियों ने इकठा होकर जेल प्रशासन के विरुद्ध जबरजस्त विरोध शुरू कर दिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें की देर रात एक कैदी की तबियत ख़राब हो गई और उसे जेल में मेडिकल सुविधा नहीं दी गई जिसके चलते व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद जब अन्य कैदियों को इसकी खबर मिली तो सब जेल अधिकारियों पर भड़क उठे और नारेबाजी शुरू कर दी। ख़राब स्थिति को देखते हुए मौके पर CRPF व अन्य सुरक्षा कर्मचारी तैनात कर दिए गए और पुलिस इस घटना की जांच कर रहीं हैं।