Chandigarh News: चंडीगढ़ वासियों को महंगाई का झटका लगा है। चंडीगढ़ में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। संयुक्त इलैक्ट्रीसिटी रेगुलेटरी कमिशन (JERC) ने बिजली बढ़ाने की दरों को मंजूरी भी दे दी है। साल 2024-25 के लिए 9.4 फीसदी के टैरिफ की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।
इसलिए बढ़ाई गई दरें
JERC ने बिजली की स्थिरता को बनाए रखने के लिए बिजली की खरीद लागत, माली उत्पादन और दूसरे खर्चों पर ध्यान देते हुए बिजली के दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। इसका मुख्य लक्ष्य बिजली की खरीद लागत को संतुलित बनाए रखना है।
प्रशासन ने 19.44 फीसदी बढ़ाने के लिए कहा था
दरअसल चंडीगढ़ प्रशासन ने 19.44 फीसदी बिजली की दरें बढ़ाने के लिए कहा था। पर JERC ने सिर्फ 9.4 फीसदी ही बिजली की बढ़ोतरी को मंजूरी दी। उन्होंने जिला प्रशासन को इतनी फीसदी बिजली की दरें बढ़ाने की वजहें भी बताई हैं।
जानें नई दरें
150 यूनिट तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले जहां 150 से 400 यूनिट के लिए 4.25 रुपए लगते थे, वहीं अब 4.80 रुपए यूनिट लगेंगे। वहीं 400 से अधिक यूनिट पर 4.65 रुपए लगते थे तो अब 5.40 रुपए लगेंगे। चंडीगढ़ वासियों को अब बिजली की बिल जमा करवाने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेंगी।