Chandigarh Pollution: चंडीगढ़ बनने के बाद लोगों ने पहले कभी इतना गंभीर प्रदूषण नहीं झेला था। चंडीगढ़ में प्रदूषण का स्तर तमाम सीमाएं लांघते हुए बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच गया है।
वीरवार शाम सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने देश के 249 शहरों में प्रदूषण का एयर क्वालिटी इंडेक्स (ए.क्यू.आई.) रिलीज किया, तो वीरवार का दिन चंडीगढ़ के इतिहास में सबसे प्रदूषित दिन में दर्ज हो चुका था। वीरवार को चंडीगढ़ का औसतन ए. क्यू. आई लेवल पहली बार 4 12 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के अधिकतम स्तर पर रिकार्ड रहा। अब पंचकूला का ए.क्यू. आई. भी 300 को पार कर बेहद खराब स्तर को छू चुका है। चंडीगढ़ के प्रदूषण का ये स्तर देश में सिर्फ दिल्ली के ए.क्यू.आई. 423 के बाद दूसरे नंबर पर था। चिंता की बात अब ये है कि शहर पर जमावड़ा लगा चुके प्रदूषण -के कणों को हटाने में मददगार हवा और बारिश दोनों के आसार कम हैं।
आग्रहः लाल बत्ती पर गाडी बंद करें
प्रशासन भी अप्रत्याशित प्रदूषण से निपटने में लाचार हो चुका है। सड़कों और चौकों की रेड लाइट पर खड़ी गाड़ियों को बंद करने के लिए ही कह पा रहा है। सड़कों और पेड़ों से धूल हटाने के लिए फेंके जा रहे पानी का प्लान भी फेल साबित हुआ है। अबप्रशासन को स्कूलों को बंद करने से लेकर दूसरे कड़े कदम उठाने की उम्मीद की जा रही है।
2 जगह 16 घंटे प्रदूषण 500 पार
शहर की तीन जगह प्रदूषण के आंकड़े जुटा रहीं आब्जर्वेटरी में से 2 जगह बुधवार रात 9 बजे से वीरवार दोपहर एक बजे तक प्रदूषण का स्तर 500 से नीचे नहीं आया। सैक्टर-22 और 35 के आसपास के सैक्टरों के लोगों को इस गंभीर हालत का सामना करना पड़ा। सैक्टर-25 के आसपास के सैक्टरों में प्रदूषण का ये स्तर 12 घंटे तक 400 के पार रहा। वर्ल्ड हैल्य आर्गनाइजेशन के तय पैरामीटरों के मुताबिक प्रदूषण का ये मौजूदा स्तर इंसानों की सेहत के लिए तय सैफ्टी लिमिट 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से 400 ऊपर था।