फिरोजपुर Crime news: थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने बीते दिन बस्ती भट्टीयां वाली गली नंबर 6 (मंदिर वाली गली) में घर में दाखिल होकर महिला से जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
थाना सिटी फिरोजपुर की एएसआई रजवंत कौर ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता सीमा पत्नी सोनू राम वासी मोती वाला गुरुहरसहाय ने बताया कि वह बीते दिन अपने मायके घर पैसे लेने के लिए आई हुई थी। पीड़िता ने बताया कि जब घर में उसकी माता व भाभी मौजूद नहीं थे, तो दोपहर के समय आरोपी प्रताप सिंह पुत्र मंगल सिंह वासी फार्म गुरुहरसहाय उसके घर में घुस आया और उसने पीड़िता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान आरोपी के साथ दो अज्ञात लोग भी मौजूद थे, जोकि घर के बाहर खड़े थे और जब आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करके घर से बाहर निकला तो वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। मामले की जांच कर रही पुलिस ने उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।