दिल्ली Arvindkejriwal Bail: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (12 जुलाई, 2024) को बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट नें ईडी के मामले में केजरीवाल को राहत देते हुए अंतरिम जमानत दी है .
हालांकि, कैजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे क्योंकि उन्हें दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े हुए भ्रष्टाचार के मामले में 26 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. AAP की नेता आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल को सीबीआई से इस कारण गिरफ्तार कराया गया क्योंकि अगर ईडी के मामले में जमानत मिलती है तो वो बाहर नहीं आ पाए. फैसले पर आतिशी बोली-सत्यमेव जयते।