Canada News: पिछले साल कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव बढ़ता जा रहा है। कनाडा की सरकार बार-बार यह दावा कर रही है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार और उसकी एजेंसियां हैं, जबकि भारत सरकार इन आरोपों को खारिज कर रही है। इस बीच, कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तानी समर्थकों और भारतीय समर्थकों के बीच हिंसक झड़प की घटना हुई है। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
@PeelPolice – where are you? You failed to protect Canadian Hindus..
Brampton Hindu Sabha temple–Cc @DanielBordmanOG @PierrePoilievre @JustinTrudeau #HindusUnderAttack pic.twitter.com/0uPunejZBr
— Vijay Jain (@VijayJainBharat) November 3, 2024
स्पष्ट है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। अगर यह मामला जल्द सुलझ नहींा तो यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है, जो दोनों देशों के रिश्तों के लिए अच्छा नहीं होगा।