Jammu News: जम्मू-कश्मीर के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार मिलने वाला है। उमर सरकार की शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने युवाओं के लिए लैक्चरर के 575 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। अब इस प्रस्ताव को आगे जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि आयोग जल्द ही आवेदन की मांग कर सकता है।
गौरतलब है कि उमर सरकार बनने के बाद यह सरकारी नौकरियों में पहली नियुक्तियां होंगी। लैक्चररों के जो 575 पद निकाले जा रहे हैं उनमें ई.डब्लूय.एस. के 48, ए.एल.सी. के 26, ओपन मेरिट में 238, एस.सी. में 51, एस.टी. वन में 61, एस.टी. टू में 56, आर.बी.ए. में 53, ओ.बी.सी. में 42 शामिल हैं।