Jalandhar: महानगर में गोलियां चलने की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही। एक बार फिर जालंधर में गोली चलने का मामला सामने आया है। ताजा मामला मससूदां थाने के अंतगर्त आते इलाके का है। जहां पुरानी रंजिश को लेकर जिम के बाहर 2 पक्षों में विवाद हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी। गोली चलने के दौरान लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना गत रात की है। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस का कहना है कि गोली चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे हैं।