Jalandhar: दो दिन पहले निगम चुनाव ना लड़ने का ऐलान करने वाले बीजेपी नेता राजीवं ढींगूरा को पार्टी ने वार्ड नंबर 64 से टिकट दे दी है। इसी वार्ड से भाजपा सुभाष ढल्ल को उम्मीद्वार बनाना चाहती थी, जिससे ढींगूरा नाराज हो गए थे। उन्होंने अंदरखाने पार्टी छोड़ने की भी धमकी दे दी थी, जिसके चलते भाजपा ने ढींगरा को टिकट दें दी।
Jalandhar: जालंधर वार्ड नंबर 64 से भाजपा ने राजीवं ढींगूरा को दी टिकट, पढ़ें
By Kajal Tiwari1 Min Read