Jalandhar: एक समुदाय के गरीब बच्चों को यू.के. कम पैसों में भेजने का लालच देकर ट्रैवल एजेंट ने आधा दर्जन बच्चों से 17 लाख रुपए ठग लिए। थाना एक में फिरोजपुर के मक्खु निवासी सैम अटवाल के खिलाफ फ्रॉड का केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में जनता कालोनी के रहने वाले रॉबर्ट ने बताया कि उनकी बेटी एक रेस्टोरेंट में जॉब करती हैं। वही खुद को एजेंट कहने वाला सैम अटवाल बेटी से मिला था। बातों-बातों में वह कहने लगा कि वह उनके समुदाय के गरीब बच्चों को कम फीस में यू.के. वर्क परमिट में भेजता है, जिसमें से कुछ पैसे एडवांस देने होंगे बाकि के पैसे उनकी नौकरी लगने के बाद सैलरी से काटे जाएंगे।
युवती एजेंट की बातों में आ गई। उसने अपने जान पहचान के अपने ही समुदाय के लोगों से बात करके आधा दर्जन बच्चे तैयार कर लिए। आरोप है कि आधा दर्जन बच्चों के दस्तावेज और कुल 17 लाख रुपए लेकर एजेंट ने भरोसा दिया कि उनका काम जल्द ही हो जाएगा। काफी समय बीतने के बाद उनका काम नहीं बना तो एजेंट ने उनके फोन उठाने बंद कर दिए और जहां जहां उसके ठिकाने थे वहां भी मिलना बंद हो गया।
वहीं खुद के साथ हुए फ्रॉड के बाद पुलिस कमिश्नर को इस संबंधी शिकायत दी गई। थाना एक के एस.आई. रजिंदर सिंह ने इस मामले की जांच करते हुए सबूते के आधार पर ट्रैवल एजेंट सैम अटवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी घर से फरार है और घर को लॉक लगा हुआ है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।