जालंधर Jalandhar by election : वेस्ट हलके से उपचुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है सभी पार्टियों के नेता भी एक्टिव नजर आ रहे है। सभी नेता लोगों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रहे है लेकिन जालंधर वेस्ट सीट से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत लोगों की पहली पसंद बनते दिख रहे है क्योंकि राज्य में आप की मान सरकार सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का फायदा भी सीधे तौर पर पार्टी उम्मीदवार मोहिंदर भगत को मिल सकता है। वहीं जालंधर वेस्ट हलके में मोहिंदर भगत की पकड़ भी काफी मजबूत है।
इसी अच्छी पैठ से अंदाजा लगाया जा रहा है कि भगत एक बड़ी लीड लेकर इस चुनाव को जीतेंगे। उनकी इस भावी जीत में उनका 3 दशक का सियासी तजुर्बा होना भी मददगार साबित होगा है। वही इलाके की महिलाओं का कहना है कि उनके इलाके के अधिकतर काम मोहिंदर भगत ने करवाए है। ऐसे वह इस चुनावों में वह उसी नेता को वोट डालेंगे जो उनके हलके के काम करवाएंगा। वहीं भार्गव कैंप के ललित ने कहा कि मोहिंदर भगत ने इलाके में कई काम करवाए है, ऐसे में इस बार भी वह साफ छवि वाले उम्मीदवार को ही वोट देंगे। इस दौरान नरिंदर कुमार ने कहाकि इलाके के कई समस्याओं को मोहिंदर भगत ने हल करवाया है। ऐसे में अगर वह चुनाव में जीत हासिल करते है तो हलके में नशे सहित अन्य मुद्दों की समस्या से भी लोगों को जल्द निजात मिलेगा।
दूसरी ओर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी चुनाव को लेकर काफी सक्रीय है और भगवंत मान ने जालंधर में अपना डेरा जमाकर प्रचार की कमान संभाल चुके हैं। पार्टी के प्रयास से मोहिंदर भगत की इलेक्शन कैंपेन को काफी बल मिल रहा है। मुख्यमंत्री की ओर से लगातार पार्टी वर्करों और नेताओं से बैठकें करके रणनीति तैयार की जा रही है और पार्टी की स्कीमों को लोगों के घरों तक पहुंचाने के निर्देश दिए जा रहे है। CM का कहना है कि भगत और उनके परिवार की छवि साफ है, जिससे वह हलके के वोटरों की पहली पसंद बनते जा रहे है। वहीं उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव अभियान के दौरान भगत की सलाह मानने को कहा है। आप ने दावा किया है कि इस साल के अंत तक पंजाब विधानसभा में आप के 95 विधायक होंगे।