जालंधर The Great Wall Jalandhar By Election: उपचुनाव जालंधर वेस्ट में आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है यह प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करके बिना डर के मतदान देने के लिए केन्द्रो में पहुंच रहे है। प्रशासन की तरफ से पूरी तरह से वहां तैयारियां की गई है ताकि कोई भी हुल्लड़बाजी न हो सके फिलहाल मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है।
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत Voting
वही बात करे 11 बजे तक की वोटिंग की तो जालंधर वेस्ट में अभी तक 23. 4 प्रतिशत लोगों द्वारा वोट दे दिए जा चिके है। बता दे की वेस्ट विधानसभा सीट शीतल अंगुराल के द्वारा आप से इस्तीफा देने के बाद हुई थी जिसके बाद शीतल ने बजपा ज्वाइन कर ली।