Jalandhar By election result: वेस्ट विधानसभा चुनाव के वोटों की जितनी सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है दोपहर तक किसी एक उम्मीदवार का भाग्य खुलेगा। 8 राउंड के रूझान भी सामने आ गए है जिसमे अभी भी आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत 34709 वोटों से पहले नंबर पर चल रहे है। दूसरे पर 11469 नबरों से कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर और तीसरे नंबर 10355 वोटों से पर भाजपा के शीतल अंगुराल चल रहें हैं। मतगणना के दौरान प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा रखी है ताकि किसी तरह की हुल्लड़बाजी न हो सके।
Jalandhar By election result: आठवे राउंड में भी ये पार्टी आगे, जानें बाकियों का हाल
By Kajal Tiwari1 Min Read