Public Updates tv Jalandhar Crime: जालंधर में शरेआम लुटेरों द्वारा चोरी को वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। लुटेरों द्वारा कभी मंदिर से ते कभी दुकानों से नकदी के लूटपाट कर फरार हो जाते हैं। वही कल रात 2 से 3 बजे के बीच लोहिया की इंदिरा दाना मंडी में लुटेरों ने सात दुकनों के शटरों का ताल तोड़ के नकदी ले फरार हो गए है। जिसके बाद पीड़ित लोंगो ने FIR दर्ज करवाई है और पुलिस से कार्यवाई की मांग की है
पीड़ित दुकानदार संघ लोहियां थाना अध्यक्ष बख्शीश सिंह के साथ मुलाकात की और अपील की इन वारदातों में लगाम लगाई जाए नहीं तो लोग घर से बाहर निकलने से भी डरेंगे अगर ऐसे ही चोरी की वारदात रोजाना होती रही।