Jalandhar News: जालंधर से आए-दिन अवैध कॉलोनियों और बिलिडिंगो के निर्माण के मामले सामने आते रहते हैं । वहीं एक बार फिर जालंधर के पन्नू विहार से एक मामला सामने आया है। जहां अवैध तरीके से कोठियों के निर्माण किए जा रहे हैं। नगर निगम ने बहुत बार ऐसे लोगों को हिदायते दी हैं लेकिन ये लोग बाज़ नहीं आ रहें हैं।
बता दें की यह अवैध कॉलोनियों के निर्माण राहुल नामक व्यक्ति द्वारा करवाया जा रहा हैं। जिसमे दो -दो मरले के घर बना के बिना किसी कागज के भोले -भाले लोगों को बेच कर ठगी मारी जा सकती है। हमारे चैनल की तरफ से अपील की जाती है की ऐसे मकानों को खरीदने से पहले पूरी जांच पड़ताल करें। नगर निगम की तरफ से जल्द ही इन पर कार्यवाई की जा सकती है।