फिरोजपुर The Great Wall of India Important regarding Aadhar card update: आधारकार्ड को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई हैं। बता दें की बुधवार को जिला स्तरीय आधार मॉनटरिंग कमेटी की बैठक DC राजेश धीमान के नेतृत्व में हुई हैं। मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा की 5 साल तक बच्चों का आधारकार्ड बनना बहुत जरुरी हैं और 15 साल तक अपडेट करवाना भी बहुत आवश्यक हैं।
इसके साथ ही मीटिंग मे शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को गार्डियंस के बीच अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने तथा शिविर आयोजित करने के लिए कहा हैं। स्वस्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण करवाने आनेवाले गार्डियंस को इस सम्बन्ध में जागरूक किया जाए। आगनबाड़ी केंद्रों पर भी बच्चो के साथ आने वाले गार्डियंस को इसके बारे में सूचना दें ताकि वह समय पर बच्चों का आधारकार्ड बनवा और अपडेट करवा लें।