जालंधर The Great Wall of India Breaking: उप- चुनाव से पहले ही आज अकाली दल को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे बड़े चेहरे , बता दें की अकाली दाल ने वेस्ट उपचुनाव में सुरजीत कौर को उम्मीदवार घोषित किया हैं। जिसके बाद पार्टी के अंदर कई नेता गुसाए नज़र आए।
शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान कुलवंत सिंह ने कहा कि वह जालंधर वेस्ट सीट से उम्मीदवार बनाई गई सुरजीत कौर का समर्थन नहीं करेंगे। क्योंकि इस उम्मीदवार का चयन बीबी जागीर कौर ने किया है।
कुलवंत सिंह ने कहा कि बीबी जागीर कौर और पूर्व अकाली विधायक गुरप्रीत सिंह वडाला ने पार्टी से पूछे बिना सुरजीत कौर को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में हम उक्त उपचुनाव में सुरजीत कौर का समर्थन नहीं करेंगे।