तरनतारन Gutka Sahib was disrespected: तरनतारन के कस्बा झब्बाल स्थित गुरुद्वारा बीड़ बाबा बुड्डा साहिब से बड़ी खबर सामने आई हैं। जहां शनिवार की सुबह एक व्यक्ति ने गुटका साहिब के दो अंग फाड़ दिए हैं । जिसके बाद मौके पर मौजूद गुरुद्वारा साहब के सेवादारों और श्रद्धालुओं ने आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं।
बताय अजा रहा है की आरोपी कई सालो से गुरुद्वारा साहिब में सेवा के लिए आता था।लेकिन उसने अचानक ऐसी हरकत क्यों की इसके बारे में अभी तक कुछ नहीं पता लगा हैं। गुरुद्वारा साहिब के हेडग्रंथी निशान सिंह बताया कि, आरोपी कर्मजीत सिंह निवासी भोज्जियां कई सालों से गुरुद्वारा साहिब में आता था और यहां सेवा करता था।
वह शनिवार सुबह 9.15 बजे आरोपी गुरुद्वारा साहिब के दरबार पहुंचा। जहां उसने गुटका साहिब उठाया और अचानक गुटका साहिब के 134 से लेकर 174 तक के अंग फाड़ दिए । जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवा के पुलिस के हवाले कर दिया हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।