Jalandhar By election Result: पंजाब में जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर आज यानी शनिवार को सुबह करीब 8 बजे से वोटों गिनती जारी है। एक और जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। वहीं मोहिदंर भगत के घर में जश्न का माहौल पाया जा रहा है। वेस्ट हलके में दूसरी बार आप पार्टी का झाडू चला और इस बार मोहिंदर भगत ने जीत हासिल की। वहीं मोहिंद भगत मीडिया के सामने आए। जहां उन्होंने कहा कि जीत हासिल करने के बाद वह पहले की तरह लोगों के अधूरे कामों को पूरा करेंगे। वहीं कैबिनेट मंत्री को लेकर मोहिदंर भगत ने कहा वह अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते है। वहीं भारी लीड के बाद मोहिंद भगत ने लोगों का आभार जताया। वहीं वोटिंग काउंटर छोड़कर भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल चले गए।