Punjab: बीती रात यहां पी.आर. रोड पर एक ढाबे के सामने एक ट्रक ड्राइवर और उसके साथी को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात ट्रक का चालक मौके से भाग गया। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान लखविंदर सिंह (45) निवासी गांव डमका, लहरागागा और काका सिंह (65) निवासी गांव लहरागागा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि काका सिंह और लखविंदर सिंह अपने ट्रक में डेराबस्सी से मोहाली जा रहे थे। इसी बीच उन्होंने पी. आर.-7 रोड स्थित एक ढाबे के सामने उसने अपना ट्रक रोका और टायर चेक कराने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। काका सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लखविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी भी मौत हो गई।