Punjab: जिला पठानकोट के मध्य पहाड़ी इलाके धार के गांव ऊंचा थड़ा में एक बाघ घूम रहा है। बाघ द्वारा जानलेवा हमला कर एक गाय को शिकार बनाया गया है। वहीं पूरे धार इलाके में इस बाघ का खौफ है।
इस संबंध में वन विभाग की टीम को सूचना दी गई, जिन्होंने बताया कि जब हमारी टीम ऊंचा थड़ा गांव पहुंची और लोगों से बात की तो लोगों ने बताया कि हर साल जब भी पहाड़ों में ठंड का प्रकोप शुरू होता है तो जंगली जानवर मैदानी इलाकों में आ जाते हैं. ।
इस बीच ये मैदानी इलाकों में जानवरों पर हमला कर उन्हें अपने आतंक का शिकार बना लेते हैं, जिससे देर शाम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है और अपने मवेशियों की सुरक्षा के लिए लोगों ने प्रशासन से भी गुहार लगाई है ।