Punjab : एक दसवीं कक्षा में पढ़ती 16 वर्ष की नाबालिग लड़की को शादी करवाने का झांसा देकर गुमराह करके अपने साथ ले जाने के आरोप में युवक और उसकी बहन के खिलाफ थाना फिरोजपुर कैंट की पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इस बारे जानकारी देते एएसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि लड़की की मां ने पुलिस अधिकारियों को दी शिकायत और बयानों में बताया है कि उसकी लड़की मीना (काल्पनिक नाम ) उम्र करीब 16 वर्ष जो दसवीं कक्षा में पढ़ती है और एक गारमेंट्स सिलाई की दुकान पर काम करती है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी बेटी 9 नवंबर 2024 को सवेरे करीब साढ़े 9 बजे रोजाना की तरह काम करने के लिए दुकान पर गई थी, मगर वापस नहीं लौटी, जिसकी तलाश करने पर पता चला कि उसे आरोपी वंश अपनी बहन करिश्मा की मदद से शादी करवाने का झांसा देकर गुमराह करके अपने साथ ले गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लड़की को बरामद करने और लड़के तथा उसकी बहन को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।