पंजाब Weather Report: पिछले कुछ दिनों से पंजाब के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही थी जिसके चलते तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और जालंधर का तापमान 31 डिग्री तक पहुंच गया था। अब फिर तापमान में एकाएक बड़ा उछाल देखने को मिला है जिससे जनता का हाल-बेहाल होना शुरू हो गया है। गत दिन बीच-बीच में धूप निकलने के बाद महानगर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री के करीब रिकार्ड हुआ जोकि पिछले दिनों के मुकाबले 5 डिग्री तक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सैल्सियस रहा जिससे शाम के बाद कुछ राहत महसूस हुई।
पंजाब का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया और पठानकोट पंजाब का सबसे गर्म शहर रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सैल्सियस रहा। पंजाब में फिलहाल गर्मी का क्रम देखने को मिलेगा और मानसून की वजह से जो राहत मिली थी वो क्रमवार खत्म होती नजर आएगी।
वहीं आने वाले 2-3 दिन परेशानी वाले होने वाले हैं। सोमवार को आसमान में बादल छाए रहे लेकिन इसके बावजूद उमस के चलते चिपचिपाहट महससू हो रही थी जिससे गर्मी का असर बढ़ रहा था। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के मौसम के बाद हवा में नमी बढ़ने के कारण मौसम में घुटन सी महसूस हो रही है। इससे दबाव का एहसास होने लगता है। मौसम में उमस का स्तर आने वाले दिनों में और भी बढ़ने की संभावना है। तेज धूप निकलने की सूरत में उसम में बढ़ौतरी होगी, इसलिए दोपहर के समय पार्क में जाने से बचना चाहिए। इसके चलते धूप में जाते समय लोगों को एहतियात अपनाने चाहिए।