पंजाब द ग्रेट वॉलऑफ इंडिया will take oath in parliament: पंजाब के मुख्यमंत्री भवंत मान आज नई पार्लियामेंट में पहुचेगे। दरअसल देख की 18वी लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा। आज आम आदमी पार्टी के 3 सांसद पंजाबी में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री तीनो सांसदों से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, जिन्होंने संगरूर से 1.72 लाख वोटों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की, आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग जबकि होशियारपुर से होशियारपुर राजकुमार चब्बेवाल जीत हासिल कर आज सांसद में शपथ लेंगे।